
स्टार हेल्थ के बड़े डाटा लीक के बाद डाटा सेफ्टी के लिए बड़े कदम उठाये गए है जिसकी जानकारी खुद स्टार हेल्थ के एमडी और सीईओ आनंद राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी I उन्होंने कहा, “जब पॉलिसी का रिन्यूअल हो रहा है, तो पूरा पॉलिसी नंबर बदल दिया जा रहा है ताकि जो डेटा एक्सेस किया गया है, वह बेकार या अप्रासंगिक हो जाए।”
जब उनसे मीडिया के द्वारा पूछा गया की डाटा लीक होने के कितने ग्राहकों ने पालिसी को पोर्ट कराया तो उन्होंने जवाब दिया कि ” एक भी पालिसी पोर्ट नहीं हुई I इसको लेकर हमारे कॉल सेंटर में भी बहुत कम कॉल आए।”
उन्होंने ये भी बताया की दुनिया भर में insurance कंपनियों को निशाना बनाया जा रहा है I उन्होंने कहा भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए हम डाटा प्रणाली को मजबूत कर रहे है I
इसके साथ ही, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस अपने पोर्टफोलियो को जीवन और सामान्य बीमा में विविधता देने पर विचार कर रहा है, लेकिन यह कदम बीमा अधिनियम में संशोधन के बाद उठाया जाएगा।
जब उनसे वित्त वर्ष 2025 के ग्रॉस रिटन प्रीमियम (GWP) के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे 18,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य देख रहे हैं।
इस बीच, कंपनी ने एक नया रिटेल में हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसे ‘सुपर स्टार’ नाम दिया गया है। यह उत्पाद आधुनिक जीवनशैली की बढ़ती हुई बीमारिया बढ़ते मेडिकल खर्चों और अप्रत्याशित आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए लॉन्ग-टर्म पॉलिसी प्रदान करता है।